कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का निजामपुर बाईपास पर कांग्रेस जनों ने किया स्वागत
Congress national general secretary
Avinash Pandey and state Congress
president Ajay Rai were वेलकमद
by Congress people at निज़ामपुर
bypass.
कांग्रेस सभी 10 की 10 सीटों पर फतह करेगी – कांग्रेस.
हापुड़। दिनांक 17 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जिला संभल की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दिल्ली से रवाना हुए थे।
जहां रास्ते में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल की अगुवाई में हापुड़ शहर के कांग्रेस जनों ने निजामपुर बाईपास पर पहुंचकर राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का फूल माला बनाकर जोरदार स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकारों को बाइट के दौरान यूपी की 10 की 10 सीटों पर गठबंधन की जीत करने का दावा किया है। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा है कि यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है
कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ यूपी चुनाव में अपनी भागीदारी निभाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा है कि यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी अपने सहयोगी दल समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में अपने विरोधी दल भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देने जा रही है।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी सभी 10 सीटों पर संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन का आयोजन कर रही है। जिसका उद्देश्य दलित समाज के लोगों को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के बनाए संविधान की रक्षा करना हैं।
कांग्रेस जनों ने दोनों नेताओं को पटका पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें भगवान परशुराम का फरसा भेंट किया। इस दौरान उनके साथ रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा “मोना” और राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, सुनील शर्मा भी पहुंचे।
स्वागत करने वालो में वरिष्ठ कांग्रेसी/पीसीसी सदस्य अरविंद शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी राकेश त्यागी, अमरनाथ प्रधान जी, पूर्व प्रदेश सचिव डॉक्टर शोएब, सेंसरपाल सिंह, आईसी शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुशील शर्मा, अरुण वर्मा, अमित सैनी, विक्की शर्मा, सुबोध शास्त्री, गौरव गर्ग, कुंवर सलमान राणा, मनोज कौशिक, तारेश्वर त्यागी, भरतलाल शर्मा, तनवीर, शोएब खान, अगदस खान आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे.!
[banner id="981"]