जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला खनन अधिकारी ने राजस्व को पहुंचाया लाखों रूपयों का लाभ
As per the instructions of the
District Magistrate, the डिस्ट्रिक्ट
Mining Officer brought प्रॉफिट
worth lakhs of rupees to the
revenue.
*वाहनों पर नियमानुसार खनिज की रॉयल्टी व जुर्माना लगाते हुए हुए 25 लाख 64 हजार राजस्व की प्राप्ति हुई: जिला खनन अधिकारी नीलू शर्मा*
*हापुड़।* जिलाधिकारी महोदया श्रीमती प्रेरणा शर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिला खनन अधिकारी, हापुड़ नीलू शर्मा द्वारा दिनाँक 16 अक्तूबर 2024 की रात्रि में 5 गाड़ी साधारण मिट्टी, साधारण बालू व गिट्टी का परिवहन करने वाले वाहनों को थाना धौलाना, हाफिजपुर व ऑनलाइन माध्यम से एम चेक एप के द्वारा सीज़ किया गया है। जिससे 1,87,000 राजस्व की प्राप्ति की गयी है।
दिनांक 1 अप्रैल 2024 से दिनांक 16 अकतूबर तक अवैध खनन / परिवहन पर जांच के दौरान परिवहन प्रपत्र व ओवेरलोड में 60 वाहनों को एम चेक एप द्वारा ऑनलाइन व विभिन्न थानो में ऑफलाइन माध्यम से सीज़ किया गया है।
उपरोक्त वाहनों पर नियमानुसार खनिज की रॉयल्टी व जुर्माना लगाते हुए हुए 25 लाख 64 हजार राजस्व की प्राप्ति की गयी है। जिला खनन अधिकारी नीलू शर्मा ने बताया कि जनपद में अवैध खनन / परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण किए जाने के दृष्टिगत कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।