हापुड़ में शिकायतकर्ता को जल्द से जल्द शिकायत का निस्तारण कराने हेतु दिया आश्वासन: जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा
जनसुनवाई में प्राप्त 15 शिकायत का संबंधित अधिकारी द्वारा किया जाएं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण: जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा
*हापुड़।* कलेक्ट्रेट हापुड़, जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा द्वारा प्रतिदिन की तरह अपने नियत समय सुबह 10:00 बजे से अपराह्न तक जन शिकायतें सुनी गई। जन सुनवाई के दौरान आज जिलाधिकारी महोदय को राजस्व, नगर पालिका, पुलिस विभाग, विकास विभाग सम्बंधित 15 शिकायतें प्राप्त हुई। इस दौरान शिकायतकर्ताओं द्वारा आय, जाति प्रमाण पत्र, विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, कालोनियों में साफ—सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था बाधित होने, पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज ना करना, आपसी लड़ाई—झगड़ा, गृह कलेश से सम्बंधित शिकायतों से जिलाधिकारी महोदया को अवगत कराया गया। इस दौरान कार्यालय पर जनसुनवाई हेतु शिकायतकर्ताओं की भीड़ लगी रही।
जिलाधिकारी ने शिकायत सुनते हुए क्रमवार सभी शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदया ने शिकायतों से सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत प्रेषित करते हुए निर्देशित किया कि शिकायत का निस्तारण समयान्तराल में पूर्ण गुणवत्ता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। किसी भी पात्र लाभार्थी को उसको मिलने वाली योजनाओं के लाभ से वंचित ना रखा जाएं। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार एवं मंशानुरूप जनता की सेवा करना हमारा प्रथम कर्त्तव्य हैं। अत: पद की गरिमा को समझते हुए अपने कार्यों का पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करें।