जिला हापुड़ में धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में पकड़ी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी
हापुड़। धौलाना पुलिस ने सोमवार देर रात मसूरी-गुलावठी औद्योगिक क्षेत्र स्थित कबाड़ी के गोदाम में चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। यहां शस्त्र बना रहे तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 19 तमंचे, दो पोनिया बंदूक, नौ अधबने तमंचे, दो पोनिया, एक रिवाल्वर व उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सोमवार रात धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने मुखबिर की सूचना पर मसूरी-गुलावठी औद्योगिक क्षेत्र स्थित कबाड़ी के गोदाम में छापा मारा। पुलिस को देखकर यहां मौजूद लोगों ने फरार होने का प्रयास किया,
लेकिन पुलिस ने हथियार तस्कर गांव शेखपुर खिचरा के शहजाद पुत्र जमील, शहजाद उर्फ मुंडरी पुत्र खलील व अफजाल को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ गाजियाबाद के विभिन्न थानों में पुलिस मुठभेड, गोकशी, चोरी, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अफजाल व शहजाद उर्फ मुंडरी दोनों धौलाना थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। अफजाल के खिलाफ हापुड़ व बुलंदशहर के विभिन्न थानों सात मुकदमे दर्ज हैं। शहजाद उर्फ मुंडरी के हापुड़ के विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि करीब पांच दिन पहले ही आरोपियों ने कबाड़ी के गोदाम में हथियार बनाने शुरू किए थे। पुलिस से बचने के लिए वह कुछ दिनों के अंदर ही अपना ठिकाना बदल देते थे। छह से सात हजार रुपये में तमंचा, आठ से दस हजार रुपये में पोनिया और 15 से 18 हजार रुपये में रिवाल्वर अराजक तत्वों को दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में बिक्री करते थे।
[banner id="981"]