(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल की अगुवाई में हापुड़ के कांग्रेसजन पैदल मार्च करते हुए मेरठ कमिश्नरी पर पहुंचे, खराब मौसम के चलते भी कांग्रेसजनों ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया |
https://hapurhulchul.com/?p=19397
जिला प्रभारी टुक्की मल खटीक ने कहा कि (District in-charge Tukki Mal Khatik said that)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित, प्रदेश महासचिव/जिला प्रभारी टुक्की मल खटीक ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है | लेकिन सरकार आंखें बंद करके सिर्फ तमाशा देख रही हैं | आज प्रदेश में सरकार के इशारों पर पुलिस द्वारा लोगो का उत्पीड़न देखने के मामले भी सामने आ रहे हैं | विपक्ष का कोई नेता अगर इस तानाशाह भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाता है, तो ये तानाशाह सरकार विपक्ष के नेताओं को जेल में डालने का काम करती हैं | इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव डॉक्टर शोएब, जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, अमित सैनी, राहुल शर्मा, गौरव गर्ग, मुकेश कौशिक, भरतलाल शर्मा, एससी प्रकोष्ठ कांग्रेस नगर अध्यक्ष एडवोकेट विनोद सिंह, यशपाल ढिलौर, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, सुखपाल गौतम आदि लोग उपस्थित रहे |
[banner id="981"]