(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र में तेंदुए की आहट से ग्रामीणों में मचा दहशत का माहौल | सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था | लेकिन वहां तेंदुए की मूवमेंट ना होने के कारण अब पिंजरे को अन्य स्थान पर लगाया गया है |
क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर करन सिंह ने बताया कि (Area officer Garhmukteshwar Karan Singh said that)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित वन विभाग के क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर करन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुए की आहट है | ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने क्षेत्र में तेंदुआ देखा है | मामले की जांच की जा रही है | वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट टीम पहुंची है जो कि पदचिन्हों की जांच कर रही है | फिलहाल अन्य स्थान पर पिंजरा लगाया गया है जिससे तेंदुए को पकड़ा जा सके | वन विभाग की टीम गांव में डेरा डाले हुए हैं जो ड्रोन का भी सहारा ले रही है | वन विभाग की टीम का कहना है कि जल्द ही ग्रामीणों को राहत मिलेगी और तेंदुए को पकड़ा जाएगा |
[banner id="981"]