दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम और कंकरखेड़ा थाना पुलिस की मुठभेड़ में पकड़े गए कुख्यात सुपारी किलर रंजीत झा का मेरठ में भी कनेक्शन सामने आ रहा है।
दरअसल, रविवार रात जिस समय दिल्ली के सुपारी किलर को पकड़ा गया वह मेरठ नंबर की बाइक पर सवार था। जबकि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसने मेरठ में कभी किसी वारदात को अंजाम नहीं दिया। ऐसे में सवाल यह है कि मेरठ नंबर की बाइक दिल्ली के सुपारी किलर को किसने उपलब्ध कराई।
बाइक के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता किया गया तो वह मेरठ के अहमदनगर लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति के नाम पर मिली। हालांकि पुलिस का बाइक मालिक से संपर्क नहीं हो सका। अब पुलिस यह पता कर रही है कि दिल्ली में वारदात के बाद सुपारी किलर मेरठ में किस वाहन से पहुंचा और उसे यह बाइक किसने उपलब्ध कराई।
यदि रास्ते में उसने किसी से बाइक छीनी थी तो उसकी एफआईआर कहां दर्ज हुई है। आशंका जताई जा रही है कि सुपारी किलर को मेरठ से मदद की जा रही थी। दिल्ली पुलिस और कंकरखेड़ा थाना पुलिस इसकी जांच कर र ही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिवकुमार ने बताया कि मुकेश उर्फ बोना के दो साथी अनुज और आनंद की साल 2020 में राजा के पांच शूटरों ने हत्या कर दी थी। इस पर मुकेश बोना ने राजा को मारने के लिए सुपारी किलर रंजीत और गौरव से संपर्क किया।
जिस समय उन्होंने राजा पर हमला किया तो राजा बच गया था, जबकि उसके सहयोगी बाबू की मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने मुकेश बोना के इशारे पर ही सोनू दूबे पर फायरिंग की थी। उनके बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। रंजीत झा हत्या के दो और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिवकुमार, एसआई अनिल ढाका, एएसआई आदर्शपाल और अनिल चड्ढा की टीम ने लखवाया रोड पर दिल्ली निवासी सुपारी किलर रंजीत झा को मुठभेड़ में पकड़ा था। गोली लगने से घायल सुपारी किलर का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मुठभेड़ को उस समय अंजाम दिया गया था जब सुपारी किलर अपने एक साथी के साथ दिल्ली के आदर्श नगर में सोनू दूबे नाम के युवक को गोली मारकर भाग रहे थे। उसका साथी मौके से फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस की तरफ से यह मामला कंकरखेड़ा थाने में दर्ज कराया गया।