(www.hapurhulchul.com) थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व से एक फैक्ट्री में हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने ट्रांसफार्मर के पार्ट्स लूटने वालें गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया और 20 हजार रुपए नगदी व लाखों रूपए का तांबे का तार, ईको कार बरामद किया है |
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम (Names of the arrested accused)
विनीत भटनागर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पिलखुवा क्षेत्र की एक फैक्ट्री में चौकीदार को बंधक बनाकर और जिंदल के पास बिजली घर के ट्रांसफार्मर से कॉपर और पार्टस चोरी की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी और इन बदमाशों की तलाश में थी | गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शानू, प्यार मोहब्बत, ताहिर और सुमित हैं | पुलिस की संयुक्त टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
एएसपी ने बताया कि (ASP told that)
एएसपी ने बताया कि अपराधियों के कब्जे से भारी मात्रा में तांबे की पत्ती, तांबे के तार के 27 बंडल, 20 हजार की नकदी, एक मोबाइल, अवैध असला, घटना में इस्तेमाल एक कार बरामद की है | उन्होंने बताया इरशाद, इक़बाल, यूनुस, और इमरान फरार है जिनकी पुलिस को तलाश है और इन्हे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा |