(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में सड़क चौड़ीकरण के निर्माण में बाधा बन रहे पेड़ों को काटने की केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद से लोक निर्माण विभाग द्वारा तेजी से सड़क का चौड़ीकरण कार्य कराया जा रहा है | हापुड़ के मेरठ रोड स्थित धीरखेड़ा से बुलंदशहर रोड स्थित सोना पेट्रोल पंप तक करीब 8.3 किलोमीटर लंबी सड़क का 48 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकरण किया जाना है | बुलंदशहर मार्ग पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 7 मीटर कर दी गई है और बीच में डिवाइडर का भी निर्माण पूरा हो गया है |
https://hapurhulchul.com/?p=18420
अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि (Executive Engineer Naresh Kumar said that)
मेरठ रोड पर सड़क चौड़ीकरण निर्माण में करीब 135 पेड़ बाधा बन रहे थे | जिनको काटने के लिए लोक निर्माण विभाग से अनुमति मांगी है | लोक निर्माण विभाग ने सड़क के बीच डिवाइडर का निर्माण करा दिया गया है, जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य निरंतर जारी होगा | बता दें कि पहले इस सड़क की कुल चौड़ाई सात मीटर थी, अब इसकी चौड़ाई बढ़कर 14 मीटर हो जाएगी | लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार से 135 पेड़ों को काटने की अनुमति मिल गई थी, जिसके बाद से कार्य लगातार जारी है |
[banner id="981"]