(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में आज सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाने के लिए नंदलाल के भक्त तैयार हैं | जिलेभर के घरों और मंदिरों में साफ सफाई के साथ ही रंगीन लाइटों से सजाया गया है | शहर के रेलवे रोड स्थित लड्डू गोपाल की पोशाक, वंशी, कंगन, पाजेब, मुकुट, सिंहासन, बर्तन, बिस्तर आदि से दुकानें सजी हुई हैं |
https://hapurhulchul.com/?p=18328
हापुड़ शहर में दुकान लगाने आए (Came to Hapur city to set up shop)
बाजारों में लगी दुकानों पर लड्डू गोपाल की पोशाक के साथ अन्य सामान मिल रहा है, जिसको खरीदने के लिए भक्त बाजार पहुंच रहे है | हापुड़ शहर में दुकान लगाने आए दुकानदार सोहनलाल और राज ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को भक्त धूमधाम से मनाते हैं | और दुकानदारों ने यह भी बताया कि दो वर्ष पूर्व तक साधारण पोशाक का चलन अधिक था, लेकिन पिछले दो वर्षो से जरकन से बनी पोशाक और मुकुट का चलन बढ़ गया हैं | इनके दाम सामान्यत 500 रुपये से लेकर पाँच हजार रुपये तक होते हैं |
श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी में (In celebration of Shri Krishna’s birth anniversary)
आज सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए भक्तों ने पूर्ण तैयारी कर ली है | इस दिन अनेक भक्त भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी में व्रत रखते हैं और मध्य रात्रि में भगवान के शुभ मुहुर्त में जन्म लेने के बाद चंद्रदेव को जल समर्पित कर भगवान को स्नान कराकर उनको नई पोशाक धारण कराके उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना करके आरती की जाती है | इसके बाद भगवान को घर में बने मिष्ठान आदि से भोग लगाकर भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं |
[banner id="981"]