(www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में जल्द ही तेज धूप में ड्यूटी करने वाले सभी ट्रैफिक कर्मियों को एसी हेलमेट मुहैया करवाए जाएंगे | अंबेडकर तिराहे पर सोमवार को एसी हेलमेट को पहनाकर ट्रायल कराया गया | ट्रायल लेने वाले सिपाही ने हेलमेट की सराहना करते हुए गर्मी में काफी असरदार बताया | टीआई उपदेश कुमार नें लख़नऊ से आए इंजिनियर के साथ सिपाही को हेलमेट पहनाया |
https://hapurhulchul.com/?p=17727
गर्मी के दिनों में ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाले सिपाहियों को (Policemen who control traffic during summer)
ट्रैफिक कर्मियों को एसी हेलमेट लगाने के बाद सिर से लेकर आंखों तक को काफी राहत मिली | गर्मी के दिनों में ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाले सिपाहियों को यह काफी राहत देने वाला होगा | ट्रैफिक पुलिस के लिए एसी हेलमेट का इस्तेमाल यूपी के अन्य जनपदों में किया जा चुका है | इसके बाद अब इस हेलमेट का प्रयोग हापुड़ जनपद में भी किया गया है | जनपद के अंबेडकर तिराहे पर इस हेलमेट को प्रयोग में लगाकर देखा गया है | अगर इस हेलमेट से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को फायदा होगा, तो इन हेलमेट्स को सभी जवानों के लिए खरीदा जाएगा |
हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा नें कहा कि (Hapur SP Abhishek Verma said that)
एसी हेलमेट के इस्तेमाल पर हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा नें कहा कि ‘डिपार्टमेंट ने एक ट्रैफिक पुलिस जवान को ये एसी हेलमेट दिया है | यह हेलमेट तेज धूप से राहत दिलाने में मदद करता है | ये एसी हेलमेट बैटरी से चलते है और बिना रिचार्ज हुए आठ घंटे तक काम कर सकता है | इन एसी हेलमेट में वेंट लगा होता है जो एयर फ्लो में मदद करता है | इसमें एक वाइजर भी है जो आंखों के लिए सनशेड का काम करता है | इसके कंफर्ट और एफिशियंसी पर फीडबैक आने के बाद, इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि ऐसे और हेलमेट ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए खरीदे जाएंगे या नहीं |
सवांददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट