(www.hapurhulchul.com) हापुड़ जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अस्पतालों की लगातार जांच की जा रही है | अनियमितता पाए जाने पर अस्पतालों को सील समेत संचालकों को नोटिस थमाए जा रहे हैं | इस दौरान सीएमसी (CMC) अस्पताल की ओटी (Operation Theatre) को सील कर दिया है | स्वास्थ्य विभाग की लगातार कार्रवाई के चलते अस्पताल संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल है |
https://hapurhulchul.com/?p=17649
यहां उन्होंने जाकर अस्पताल की (Here he went to the hospital)
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रवीण शर्मा टीम के साथ पहले पक्का बाग स्थित सीएमसी (CMC) अस्पताल पहुंचे | यहां उन्होंने जाकर अस्पताल की ओटी (Operation Theatre) की जांच की | ओटी में बायो मेडिकल वेस्टेज के रख-रखाव की पूरी व्यवस्था नहीं थी | साथ ही यहां उपस्थित ओटी टेक्नीशियन से एसीएमओ द्वारा बायो मेडिकल वेस्टेज के बारे में सवाल जवाब किए गए | इसके अलावा अन्य भी सवाल किए गए तो वह उनके सही जवाब नहीं दे पाया | इस पर उन्होंने ओटी को सील कर दिया है |
इसके बाद टीम गढ़ रोड स्थित (After this the team was located at Garh Road.)
इसके बाद टीम शहर के बुलंदशहर रोड स्थित अब्दुल्ला नर्सिंग होम और सुरीज अस्पताल में पहुंची | दोनों ही अस्पताल से अग्निशमन और विद्युत निगम की एनओसी मांगी गई तो वह नहीं दिखा सके | इसके बाद टीम गढ़ रोड स्थित सोमती नर्सिंग होम और प्रयाग अस्पताल में पहुंची | यहां भी दोनों अस्पताल संचालकों के पास अग्निशमन और विद्युत निगम की एनओसी नहीं थी | इस पर एसीएमओ डाक्टर प्रवीण शर्मा ने चारों अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी किया |
सवांददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]