(www.hapurhulchul.com) मेरठ हापुड़ लोकसभा चुनाव के परिणाम के लिए मंगलवार की सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई | फिलहाल रुझान सामने आ रहे हैं | दोपहर 1 बजे तक चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मेरठ हापुड़ लोक सभा सीट पर भाजपा के अरुण गोविल पीछे हो गए जबकि गठबंधन की सुनीता वर्मा 8,685 वोटों से आगे चल रही हैं जिन्हें अभी तक 3,25,034 वोट मिले हैं |
वोटो की संख्या (number of votes)
गाजियाबाद धौलाना लोकसभा सीट से भाजपा के अतुल गर्ग 1,21,076 वोटों से आगे चल रहे हैं जिन्हें अभी तक 3,46,297 वोट मिले हैं | अमरोहा गढ़मुक्तेश्वर लोकसभा सीट से गठबंधन के कुंवर दानिश अली 17,363 वोटो से आगे चल रहे हैं जिन्हें अभी तक 1,69,858 वोट मिले हैं |
वोटो की संख्या (number of votes)
गढ़मुक्तेश्वर में चक्र संख्या-8 के तहत भाजपा के कंवर सिंह तंवर को 31794 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के कुंवर दानिश अली को 18,555 वोट मिले हैं | धौलाना के राउंड-12 में भाजपा के अतुल गर्ग आगे चल रहे जिन्हें 54,282 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस की डोली शर्मा 39,311 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं | वही चक्र संख्या 17 के अनुसार हापुड़ से भाजपा के अरुण गोविल को 58,915 वोट मिले हैं जबकि गठबंधन की सुनीता वर्मा को 54,855 तथा बसपा के देवव्रत त्यागी को 15,227 वोट मिले हैं |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]