(www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सबकी नजर टिकी हुई हैं | पिछले दो आम चुनावों में बीजेपी ने एकतरफा प्रदर्शन किया | जिसमे 2014 में बीजेपी ने 71 सीटें जीती थीं, और वहीं 2019 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी |वोटों की गिनती शुरू होते ही हम आपको यूपी की हर सीटों के बारे में बताएंगे कि किस पार्टी का उम्मीदवार आगे चल रहा है और किसका पीछे |
https://hapurhulchul.com/?p=17473
यूपी में कई हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं जिसमे (There are many high profile seats in UP including)
यूपी में कई हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सीट लखनऊ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सीट अमेठी, राहुल गांधी की सीट रायबरेली, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सीट कन्नौज, डिंपल यादव की सीट मैनपुरी, भोजपुरी एक्टर रवि किशन की सीट गोरखपुर, दिनेश लाल यादव निरहुआ की सीट आजमगढ़ शामिल हैं |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट