हादसे का शिकार हुए चाची-भतीजे की मौत को परिजनों ने दिया साजिश करार
पुलिस की गाड़ी का पीछा करते समय हादसे का शिकार हुए चाची-भतीजे की मौत को परिजनों ने साजिश करार दिया है। अधिवक्ता सौरभ ने बताया कि उनका भतीजा मोहित और चेतनप्रकाश गर्ग रिश्ते में उनके भाई लगते हैं। कुछ समय पहले चेतनप्रकाश के खिलाफ हापुड़ कोतवाली में चेक बाउंस का मामला दर्ज हुआ था। देर रात हापुड़ पुलिस और वादी साथ में आए, जिन्होंने यह भी नहीं बताया कि क्यों लेकर जा रहे हैं। वह जबरन चेतनप्रकाश को उठाकर ले गए। हादसे का पता चलते ही हापुड़ पुलिस रास्ते से ही वापस टीपी नगर स्थित घर पर आई और चेतनप्रकाश गर्ग को छोड़कर वहां से भाग गई।
परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत हत्या की गई है। जब तक आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज नहीं होता तब तक पोस्टमार्टम के बाद वह शव नहीं लेंगे। दोनों के शवों को सड़क पर रखकर जाम लगाया जाएगा। पुलिस की इस गुंडागर्दी के खिलाफ शहर के व्यापारियों से भी सहयोग मांगा जाएगा। किसी भी हालत में आरोपियों को नहीं छोड़ेंगे। उधर, पता चलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
परिजनों ने एक वीडियो भी मीडिया के पास भेजा है। यह वीडियो उस वक्त का है, जब हापुड़ पुलिस के एसआई व उनकी टीम चेतनप्रकाश गर्ग को उठाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रही थी। परिजनों और पुलिसकर्मियों के बीच काफी झड़प भी हुई। परिजनों का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की।
पब्लिकेशन हाउस मोहित के नाम पर है, लेकिन परिवार के सभी भाई उसमें हिस्सेदार हैं। बताया जा रहा है कि मोहित अविवाहित थे और उनकी चाची के तीन बच्चे हैं। दोनों की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।