(www.hapurhulchul.com) गर्मी का ऐसा कहर बढ़ रहा है की हल्की धूप में भी लोगो का पसीना छूट रहा है। उमस भरी इस गर्मी से लोग भरी तरह परेशान है।हल्की धूप होने के बावजूद भी गर्मी से राहत नही मिल पा रही है।इस सप्ताह तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी का प्रकोप बढ़ने का भी अनुमान है।जिससे लोगो को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
सोमवार को भी (even on monday)
पिछले सप्ताह बारिश होने के कारण तापमान स्थिर बना हुआ है, लेकिन गर्मी कम नहीं हो रही है।दिन निकलते ही सूर्यदेव अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर देते है।जैसे जैसे दिन चढ़ते जाता है वैसे ही पारा भी बढ़ने लगता है। सोमवार को भी सूरज की तेज किरणों के साथ दिन को शुरुवात हुई ।
कूलर और पंखों से भी नही मिल रही राहत (Not getting relief even from coolers and fans)
दोपहर के समय तेज गर्मी से लोगो को भारी परेशानी हुई । गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कूलर और पंखों के सामने बैठे रहे , लेकिन कोई असर नहीं हुआ।दोपहर में समय कुछ देर के लिए तो धूप गायब हो गई, लेकिन सूरज की तपिश काम नहीं हो सकी।
देर शाम तक भी लोग गर्मी से बेहाल दिखे।
अधिकतम तापमान रहा 38 डिग्री सेल्सियस (Maximum temperature was 38 degrees Celsius)
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया की सोमवार को अधिकतम तापमान अड़तीस डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान चोबीस सेल्सियस दर्ज किया गया। इस सप्ताह तापमान बढ़ने के कारण गर्मी की मार से लोग परेशान रहेंगे।इसके साथ ही लू का प्रकोप बढ़ने से लोगो को गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी।
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]