(www.hapurhulchul.com) आज कलेक्ट्रेट परिसर हापुड़ से जिलाधिकारी महोदय ने प्रातः 11 बजे हरि झंडी दिखाकर रैली का किया शुभारंभ | रैली में महिला थानाप्रभारी श्रीमती अरुणा रॉय ने स्वयं स्कूटी चलाकर हापुड़ की जनता को वोट डालने के लिए किया प्रेरित |
हापुड़ तहसील आदि रोड से (From Hapur Tehsil Adi Road)
रैली हापुड़ कलेक्ट्रेट परिसर से होती हुई एसएसवी इंटर कॉलेज, हापुड़ तहसील आदि रोड से गुजरते हुए नगर पालिका हापुड़ में हुआ रैली का समापन | हापुड़ की जनता में महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा निकाली गई रैली के प्रति दिखाई दी जागरूकता |
हापुड़ के अनेकों स्कूलों के (of many schools of Hapur)
पिंक स्कूटी रैली में महिला पुलिसकर्मी, हापुड़ के अनेकों स्कूलों के महिला टीचर्स व छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया | तथा रैली में 50 से अधिक स्कूटियो पर सवार होकर महिला थानाप्रभारी व महिला पुलिसकर्मियो ने जनता जनार्दन को वोट डालने के प्रति किया जागरूक |
[banner id="981"]