(www.hapurhulchul.com) मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) जल्द ही कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित करेगा | पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 25 मई को जारी किए गए थे ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल भी नतीजे इस तारीख के आसपास जारी कर दिए जाएंगे |
https://hapurhulchul.com/?p=15905
10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होते ही (As soon as the results of 10th and 12th are released)
कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स अपने नतीजे एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे | यहां हम आपको अपना स्कोरकार्ड देखने और डाउनलोड करने का आसान तरीका स्टेप-बाय-स्टेप बताने जा रहे हैं |
फाइनल एग्जाम के रिजल्ट्स का इंतजार (Waiting for final exam results)
इस साल एमपी बोर्ड के फाइनल एग्जाम के रिजल्ट्स का इंतजार करीब 16 लाख स्टूडेंट्स कर रहे हैं इस साल कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में 9,92,101 छात्र और 7,48,238 छात्राएं शामिल हुए थे | इनमें से 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 5,15,762 छात्र और 4,76,339 छात्राएं थीं | जबकि, 12वीं कक्षा में 3,61,360 छात्रों और 3,86,878 छात्राओं ने परीक्षा दी थी |
ऐसे स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से (Such students from their results)
राज्य भर में कुल 7,501 केंद्रों पर कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया था | एमपी बोर्ड 10वीं के फाइन पेपर 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चले थे | वहीं, कक्षा 12 की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 5 मार्च तक आयोजित की गई थी | ऐसे स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे वे कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे इसके अलाव वे छात्र एक या दो विषयों में फेल हैं, वे भी कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठ सकते हैं |
[banner id="981"]