(www.hapurhulchul.com) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही कॉलोनी का प्राधिकरण ध्वस्त कर दिया और 20,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया | अधिकारियों की मानें तो यह करीब 40 करोड़ रुपये की जमीन थी जिस पर कॉलोनाइजर कॉलोनी काट रहे थे |
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि (Authority officials said that)
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि रुसियाना गांव के खसरा नंबर 964,985, 991, 992, 996 और 1026 आदि खसरों पर कुछ कॉलोनाइजर कॉलोनी काटकर भोले भाले लोगों को प्लाट बेचने की योजना बना रहे थे | इससे पहले भी प्राधिकरण ने इस तरह का अभियान चलाकर करीब 40 करोड़ रुपये की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया है |