(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लग चुकी है आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्र्रशासन की टीमें भी सक्रिय हो गई है आचार संहिता के बीच अब 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी लेकर चलने पर चेकिंग टीम के रोकने पर रिकार्ड दिखाना होगा |
https://hapurhulchul.com/?p=14987
एजेंट या उसके कार्यकर्ता द्वारा (by the agent or his worker)
चुनाव के दौरान प्रत्याशी, एजेंट या उसके कार्यकर्ता द्वारा नकदी, शराब, उपहार देकर मदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जाता है ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी ले जाने पर बैंक ट्रांजेक्शन का रिकार्ड भी साथ रखना होगा, नहीं तो प्रशासन की चेकिंग टीम द्वारा नकदी को जब्त किया जा सकता है |

उडऩदस्ता टीम वाहनों की (Flying Squad Team Vehicles)
इसके साथ ही शराब, ड्रग, हथियार, दस हजार से अधिक के मूल्य की उपहार की वस्तु प्रलोभन दिए जाने के इस्तेमाल की संभावना होने पर भी उसको जब्त किया जा सकता है उडऩदस्ता टीम वाहनों की जांच करते समय महिला अधिकारी ही किसी महिला के पर्स की जांच करेगी |
अनुपालन के लिए जिले की तीनों (All three of the district for compliance)
एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि आचार संहिता के अनुपालन के लिए जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में में 15 टीम लगाई गई है, जिसमें फ्लाइंग स्कवॉड व वीडियो सर्विलांस टीम शामिल है 50 हजार रुपये से अधिक नकदी ले जाना पर उसका रिकार्ड दिखाना होगा, अगर रिकार्ड प्रस्तुत नहीं किया गया तो नकदी जब्त कर ली जाएगी |
[banner id="981"]