पहलवान पहँचे कोर्ट कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए देश के शीर्ष पहलवान बजरंग, साक्षी मलिक व विनेश फोगाट सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंच गए। उन्होंने याचिका देकर दिल्ली पुलिस को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश देने की मांग की है। वहीं, खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ के सात मई को होने वाले चुनाव पर रोक लगा दी है।
मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से कहा है कि कुश्ती संघ के चुनाव कराने और कार्य देखने के लिए अस्थायी समिति का गठन किया जाए। यह समिति 45 दिन के अंदर कुश्ती संघ के चुनाव कराए । विनेश फोगाट ने मंत्रालय के आदेश पर कहा कि उन्हें नई समिति और कुश्ती संघ धर के चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। पा उनकी मांग बृजभूषण के खिलाफ बाट केस दर्ज करने की है। बजरंग और विनेश ने कहा कि दिल्ली पुलिस की ओर से नजरअंदाज किए जाने के यूनि कारण उनके पास सुप्रीम कोर्ट जाने धर के अलावा चारा नहीं बचा था। पहलवानों ने खापों, पंचायतों, किसान उन यूनियनों और राजनीतिक पार्टियों का इस् समर्थन भी मांगा है।