(www.hapurhulchul.com) सिक्स सिंग्मा हेल्थकेयर ग्रुप द्वारा सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड 2024 कार्यक्रम दिनांक 10 मार्च 2024 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित किया गया उक्त समारोह में केन्द्र सरकार के मन्त्रीगण, सेना एवं एयरफार्स के उच्च अधिकारीगण तथा भारत सरकार के उच्च अधिकारीगण एवं अन्य चिकित्सालयों के वरष्ठि चिकित्सा अधीक्षक मौजूद रहे | उक्त समारोह में सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेड़िकल साईसेस, अनवरपुर, जिला हापुड़ की उपाध्यक्षा सुश्री रम्या रामचन्द्रन जी को संस्थान द्वारा पूरे वर्ष भर स्थानीय जनता को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराने के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया |
https://hapurhulchul.com/?p=14419
जिला हापुड़ द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में दिये गये (जिला बाज़ार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में रखा गया)
आयोजक मण्डल द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेड़िकल साईसेस, अनवरपुर, जिला हापुड़ द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में दिये गये योगदान एवं उत्कृष्ट प्रबन्धन एवं गुणवत्त चिकित्सा सेवाओं के लिये समिति द्वारा सरहाना की गई तथा वर्ष 2023 के लिये संस्थान को BEST AFFORDABLE MEDICAL INSTITUTE OF THE YEAR घोषित किया गया |
इस अवसर पर सिक्स सिग्मा ग्रुप के (यह अवसर सिक्स सिग्मा ग्रुप के)
उक्त आयोजन में संस्थान की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन जी को BEST AFFORDABLE MEDICAL INSTITUTE OF THE YEAR का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया जो संस्थान के लिये गर्व की बात है इस अवसर पर सिक्स सिग्मा ग्रुप के चेयरमैंन, ग्रुप के सीईओ, सलाहकार बोड जूरी और सिक्स सिग्मा कोर ग्रुप राष्ट्र एव अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिये हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी |
[banner id="981"]