Hapur News : प्राधिकरण की टीम ने अवैध प्लाटिंग को कराया ध्वस्त
Hapur News: Authority team demolished illegal plating
Demolished : (www.hapurhulchul.com) पिलखुवा | हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने बृहस्पतिवार को बिना मानचित्र स्वीकृति हो रही अवैध प्लाटिंग पर पीला पंजा चलाकर उसे ध्वस्त कराया एचपीडीए की इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया एसपीडीए के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि अनवरपुर रोड पर जाहरवीर मंदिर के पास ब्रिजेश लाला द्वारा 3400 वर्ग मीटर, दिनेश नगर से रमपुरा मार्ग पर गांव मुकीमपुर में रामकुमार द्वारा 5000 वर्ग मीटर, दिनेश नगर कॉलोनी गेट संख्या के सामने मुकीमपुर में सुनील एवं अन्य द्वारा 4000 वर्ग मीटर,
Deewan Global School में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7618451651 , 7055651651
सचिव ने बताया कि उक्त सभी के द्वारा (The Secretary said that through all the above)
जीएस मेडिकल कॉलेज के सामने सुनील एवं अन्य द्वारा 3000 वर्ग मीटर, पबला रोड पर सीएचसी के सामने वासिद अली और नदीम खान द्वारा 10000 वर्ग मीटर और दिनेश नगर रूपनगर पबला रोड पर हसीन एवं उपेंद्र प्रधान द्वारा 4200 वर्ग मीटर में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया सचिव ने बताया कि उक्त सभी के द्वारा एचपीडीए से बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी ध्वस्तीकरण के दौरान एचपीडीए टीम के अलावा पुलिस फोर्स भी तैनात रहा |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1