Hapur News :
Hapur News : रास्ट्रीय चेम्पियन रहे हापुड़ के रामू लड़ रहे आर्थिक तंगी से
Hapur News: Hapur’s Ramu, who was a national champion, is fighting financial crisis.
आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे है (going to tell you about such a person)
आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे है जिसने जीवन मे बहुत मेहनत की औऱ बॉडी बिल्डिंग में नेशनल चैंपियन शिप जीतकर हापुड़ का नाम रोशन किया |
और हापुड में जिम खुलवाकर बहुत लोगो को रोजगार दिया आज वो इंसान अपनी पत्नी के किडनी की भयानक बीमारी के कारण आर्थिक समस्याओं से लड़ रहा है |
https://hapurhulchul.com/?p=13597
जिनका नाम धर्मेन्द्र कुमार उर्फ ( रामू ) है (Whose name is Dharmendra Kumar alias (Ramu))
आये मिलवाते है उस इंसान से जिनका नाम धर्मेन्द्र कुमार उर्फ ( रामू ) है रामू ने बॉडीबिल्डिंग 2004 में सुरु की काफी चैंपियन शिप भी जीती जिम मै बहुत सारे स्टूडेंट भी तेयार किये |
जो आज अच्छे लेवेल पर काम भी कर रहे है और बहुत स्टूडेंट सरकारी विभाग मै भी तैनात है रामू ने हापुड़ जिले मै बहुत जिम भी खुलवाए है जो बहुत अच्छे लेवेल पर चल रहे है |
अचानक रामू की पत्नी की (Suddenly Ramu’s wife)
रामू की शादी 2006 मै हुइ इनकी पत्नी का नाम जेसी जॉन है इनके दो बच्चे है लाइफ मे सब कुछ ठीक चल रहा था अचानक रामू की पत्नी की 2015 मे तबियत ख़राब हो गई |
काफी जगह इलाज चलने के बाद पता चला की दोनों किडनी फैल हो गयी है तभी से लगातार इलाज चल रहा है अब इस टाइम केरल के बिलिवर्स मेडिकल कॉलेज मे उपचार चल रहा है |
रामू ने कोविड काल मे दो साल (Ramu spent two years during the Covid period)
हर सात दिनों मे दो बार डायलिसिस हो रहा है इस टाइम रामू बहुत परेशानियों से गुजर रहे है | रामू ने कोविड काल मे दो साल हापुड CMO ऑफिस मे काम किया और लोगो की बहुत मदद की है |
रामू का एक जिम रेलवे रोड पर hard work के नाम से था जो रामू ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए बेच दिया अब रामू की आर्थिक स्तिथि बहुत खराब है अब ये अपनी पत्नी का जीवन बचाना चाहता है |
लेकिन इनके पास पैसे नही है इनके दो बच्चे है एक बेटी 15 साल की और एक बेटा 9 साल का है | रामू की मम्मी भी होस्पिटलाइज़ है उनकी उम्र 70 साल है | Serious Condition है |
रामू की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है | इनकी ज्यादा से ज्यादा मदद करे |
इनका नाम धर्मेंद्र कुमार उर्फ रामू है |
इनका मोबाइल नं- 7248140766 है |
इनका बैंक खाता न-0349104000014243 जो idbi में है |
इनका IFSC code no – IBKL0000349 है |
आपसे विनती है की आपकी छोटी सी सहायता से इनके जीवन मे खुशहाली ला सकती है आपके द्वारा जो भी साहयता हो सकती हो जरूर करे |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1