केन्द्र सरकार द्वारा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के फैसले पर खुशी मनाई
Celebrated the decision of Central Government to give Bharat Ratna to Chaudhary Charan Singh
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी शनिवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली गांव नूरपुर की मढैया में पहुंचे यहां रालोद प्रमुख ने किसान नेता की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और ग्रामीणों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के फैसले पर खुशी मनाई |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
उस बात का बड़ा (bigger than that)
जयंत चौधरी ने कहा कि नूरपुर मेरा गांव है सब मेरे परिवार के लोग हैं, उनका आशीर्वाद लेने आया हूं, भारत रत्न से जब चौधरी चरण सिंह को नवाजा गया तो हम सब चाहते हैं कि उस बात का बड़ा संदेश देशभर में जाए |
राष्ट्रीय लोकदल कितनी सीटों पर (Rashtriya Lok Dal how many seats)
जयंत चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय लोकदल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, इसका जवाब वह तब देंगे, जब चुनाव की घड़ी आएगी। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव घोषित नहीं हुए हैं, रालोद कितनी सीटों पर लड़ेगी, ये सारी बातें समय पर होंगी इंडिया गठबंधन से अलग होने के सवाल पर रालोद प्रमुख ने कहा कि जब औपचारिक घोषणा हो जाएगी, तब वह इन सवालों का जवाब भी खुलकर देंगे |
https://www.youtube.com/@hapurhulchuluttarpradesh1632/videos
रालोद प्रमुख ने कहा कि (RLD chief said that)
तब बताएंगे कि आखिर क्या कारण रहे और उनकी आगे की क्या सोच है और क्या अपने लोगों के लिए करना चाहते हैं किसान आंदोलन पर रालोद प्रमुख ने कहा कि किसानों की सुनवाई होनी चाहिए रालोद किसानों के साथ है |
उन्होंने कहा कि किसान जितना संघर्ष (He said that as much struggle as the farmer)
किसानों के जो मुद्दे हैं, उन पर सुनवाई होनी चाहिए उन्होंने कहा कि किसान जितना संघर्ष करता है, जितनी मेहनत किसान करता है शायद और कोई वर्ग इस देश में नहीं करता है सरकार को देश के मुख्य धारा में जो बातचीत नीतियां बनती हैं, उनमें किसानों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए |