वैशाख अमावस्या पर करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
हापुड़। गुरुवार को तीर्थ नगरी ब्रजघाट में हर हर गंगे के उद्घोषों के साथ वैशाख अमावस्या पर करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर जरुरतमंदों को भोजन कराकर दान दिया। श्रद्धालुओं ने तीर्थ नगरी के अमृत परिसर मंदिर, राधा कृष्ण, वेदांत मंदिर, हनुमान मंदिर सहित प्राचीन मंदिरों में दर्शन कर सुख शांति की कामना की।
बुधवार देर रात से ही कई प्रांतों से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं के आगमन से गंगा किनारे पर बने प्लेटफार्म और धर्मशाला में खचाखच भीड़ बढ़ गई। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते तीर्थनगरी की रौनक भी बढ़ गयी। वहीं, गंगा सभा आरती समिति द्वारा एनाउसमेंट करते हुए श्रद्धालुओं को गहरे जल में नहीं जाने को लेकर चेताया गया। पुलिस भी हाईवे पर मुस्तैद दिखाई दी गई।