25 जनवरी मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर बैठक संपन्न
Meeting concluded regarding organizing Voter’s Day on 25th January
हापुड़ 19 जनवरी 2024। जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 को जनपद में होने वाले कार्यक्रमों की रणनीति बनाने की बैठक अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार की अध्यक्षता में विकास विभाग सभागार में की गयी।
अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का बेहतर प्रचार प्रसार किया जाए। सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर जनसामान्य की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करे। इसके लिए स्कूली बच्चों की रैली निकालने का रेहर्सल स्कूल पहले से ही कर ले।
इसके अलावा कालेज तथा स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन तथा हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जाए साथ ही इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त होने वाले छात्र-छात्राओं में पुरस्कार वितरण किया जाए।
प्रशासन के द्वारा बीएलओ के द्वारा बूथ स्तर पर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रभावी ढंग से किया जाए। साथ ही प्रथम वोटर तथा वरिष्ठ मतदाता को टारगेट करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए जिससे उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनसीसी स्काउट गाइड के वॉलिंटियर्स का सहयोग लेने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम है।
मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं के द्वारा मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है शपथ कार्यक्रम को बूथ स्तर पर बीएलओ द्वारा तथा अन्य कार्यक्रमों में नोडल अधिकारी द्वारा आयोजन किया जाना है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी पहले से ही तैयारियां पूर्ण कर लें।
बैठक के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार, स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे
[banner id="981"]