उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में 30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी
More than 30 lakh candidates appear in Uttar Pradesh Police Recruitment Exam
Uttar Pradesh Police. सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से परीक्षा केंद्रों के साथ उनकी क्षमता के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने को निर्देश दिए हैं
माना जा रहा है कि प्रदेश में करीब 6.5 हजार केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. इन परीक्षा केंद्रों की कुल क्षमता 31.75 लाख से भी ज्यादा होगी.
परीक्षा केंद्रों का चयन आधारभूत मानकों पर किया जाएगा. साथ ही परीक्षा भवन संबंधी मानकों पर खरे उतरने वाले केंद्रों को ही अंतिम सूची में शामिल किया गया है. बता दें कि योगी सरकार 60 हजार से अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 18 फरवरी को परीक्षा प्रस्तावित है
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया में कुल 6484 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं. इनकी कुल क्षमता 31.75 लाख से अधिक है. जोन में 4844 तो कमिश्नरेट में 1640 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं. जोन की बात करें तो सर्वाधिक 832 परीक्षा केंद्र लखनऊ में होंगे, जिनकी कुल क्षमता 4 लाख से ज्यादा है. बरेली में 741 परीक्षा केंद्र (कुल क्षमता 3.43 लाख से अधिक), गोरखपुर में 699 (कुल क्षमता 3.49 लाख से अधिक), वाराणसी में 647 (कुल क्षमता 3.47 लाख से अधिक), आगरा में 540 (कुल क्षमता 2.61 लाख से अधिक), कानपुर नगर में 527 (कुल क्षमता 2.31 लाख से अधिक), मेरठ में 464 (कुल क्षमता 2.39 लाख से अधिक) और प्रयागराज में 394 (कुल क्षमता 1.94 लाख से अधिक) परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं.