रवि काना की भाभी के घर दबिश, पांच वाहन जब्त
Ravi Kana's sister-in-law's house raided, five vehicles seized
सरिया स्क्रैप माफिया रवि काना के गिरोह पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने गामा-1 सेक्टर स्थित रवि काना की भाभी बेवन नागर की कोठी पर दबिश दी। पुलिस ने यहां से पजेरो, इनोवा, स्कॉर्पियो समेत पांच वाहन जब्त किए हैं।
लाइसेंसी हथियारों के निरस्तीकरण की कार्रवाई
इसके अलावा यहां से कुछ कागजात भी पुलिस ने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। इसके अलावा प्राइम प्रेसिंग टूल्स कंपनी, गैंगस्टर आजाद आदि के चार बैंक अकाउंट भी फ्रीज किए गए हैं। लगभग पांच लाइसेंसी हथियारों के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी पुलिस ने शुरू की है।
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी और माफिया गैंगस्टर रवि काना गिरोह पर एक साथ पुलिस की कई टीमें कार्रवाई कर रही हैं। पुलिस की कुछ टीमें फरार रवि काना समेत गिरोह के दस सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न शहरों में दबिश दे रही है। शुक्रवार सुबह पुलिस टीम बीटा-2 थाना क्षेत्र के गामा-1 सेक्टर स्थित कोठी पर पहुंची।
बताया गया है कि ये आलीशान कोठी रवि काना की भाभी बेवन नागर के नाम है। इसी कोठी में नए साल पर एक से तीन तारीख तक हर वर्ष की तरह धार्मिक आयोजन होना था। इस आयोजन के प्रचार प्रसार में ही लाखों रुपया खर्च किया गया था और बड़े स्तर पर न्योता भी दिया गया था। रवि काना गिरोह के सदस्य भी इस आयोजन की तैयारियों में जुटे थे। कोठी में पुलिस ने छानबीन की।
पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी
पुलिस ने गैंगस्टर केस में 16 आरोपियों को नामजद किया था। इनमें पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बुलंदशहर अगौता के अफसार और धौलाना हापुड़ के राशिद अली की गिरफ्तारी के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है। जानकारी मिली है कि पहले आरोपी कबाड़ी का काम करते थे और फिर रवि के गिरोह से जुड़कर बड़े स्तर पर काम करने लगे। रवि काना, उसकी पत्नी मधु, कंपनी की निदेशक काजल झा समेत दस आरोपियों की गिरफ्तारी अभी भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि रवि काना के काले कारोबार का खुलासा होने के बाद जिला भाजपा का रिकाॅर्ड खंगाला गया है। इसमें रवि काना के परिवार का कोई शख्स सक्रिय सदस्य या पदाधिकारी नहीं मिला है। बेवन नागर के एक मंत्री के साथ फोटो के सवाल पर उन्होंने बताया कि वे उनसे मिलने गई होगी इससे सदस्यता का कोई लेना देना नहीं है।
बेवन नागर जेवर विधानसभा से टिकट से चुनाव लड़ी थी
रवि काना की भाभी और हरेंद्र नागर की पत्नी बेवन नागर जेवर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ी थी। बताया गया है कि उस दौरान ग्रेनो में आयोजित प्रेसवार्ता में गैंगस्टर काजल झा भी पहुंची थी। काजल ही अधिकांश सवालों के जवाब दे रही थी। सूरज भी चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर बेवन नागर के साथ देखा गया था।