गैंगस्टर रवि काना ने गर्लफ्रेंड काजल झा के लिए बनाया 80 का बंगला
Gangster Ravi Kana built 80's bungalow for girlfriend Kajal Jha
सरिया स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना गिरोह की गैंगस्टर काजल झा की दिल्ली की पॉश न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित 80 कराेड़ की कोठी गुरुवार को पुलिस ने सील कर दी। पुलिस को गिरोह के दो अन्य बदमाशों की लोकेशन मिली है। दोनों की घेराबंदी की तैयारी की जा रही है।
जल्द इन ठिकानों पर कार्रवाई की तैयारी
बताया जा रहा है कि दोनों गैंगस्टरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस को गिरोह के दिल्ली, गाजियाबाद, देहरादून, पंजाब, बुलंदशहर स्थित कई ठिकानों, संपत्ति और गोदामों का पता चला है। पुलिस टीम ने इन शहरों में डेरा डाल दिया है। जल्द इन ठिकानों पर कार्रवाई की तैयारी है।
नोएडा के सेक्टर-39 थाने में सामूहिक दुष्कर्म और बीटा-2 थाने में गैंगस्टर एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज होने के बाद से पुलिस टीम रवि काना गिरोह के फरार बदमाशों और अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति की तलाश में जुटी हैं।
न्यू फ्रेंड्स काॅलोनी में कोठी बनवाई
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को रवि काना की करीबी काजल झा की कोठी सील कर दी गई है। कभी रवि से नौकरी पाने के लिए मिली काजल झा की काले कारोबार के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि काजल के लिए रवि ने दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स काॅलोनी में कोठी बनवाई थी। फरार गैंगस्टर ने देहरादून में पत्नी मधु के लिए कोठी बनाई थी। हालांकि इस कोठी का इस्तेमाल भी काले कारोबार के संचालन व टीम तैयार करने में होता था। इसके अलावा जिले और बुलंदशहर में कुछ गोदाम, पंजाब व अन्य शहरों में भी संपत्ति की जानकारी मिली है। जल्द इन संपत्तियों पर भी कार्रवाई की तैयारी है।
पुलिस को जानकारी मिली है कि जिले व वेस्ट यूपी की अन्य कंपनियों से स्क्रैप एकत्रित कर गिरोह नया सरिया और गाटर आदि बनाने के लिए किसी फैक्टरी में भेजते थे। इसी तरह की एक फैक्टरी पंजाब में होने की बात कही जा रही है। पुलिस फैक्टरी से जुड़ी जानकारी जुटा रही है।
सद्दाम और पिंटू को गिरफ्तार किया
बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र में भी गिरोह का काले कारोबार का कारखाना बताया गया है। यहां 16 सितंबर को पुलिस ने चोरी किया गया 18 टन से अधिक और ट्रक में लदा 31 टन से अधिक सरिया बरामद किया था। पुलिस ने मौके से आरोपी सद्दाम और पिंटू को गिरफ्तार किया था।
गैंगस्टर अनिल नागर का नाम आया
आरोपियों से पूछताछ में रवि काना गिरोह के गैंगस्टर अनिल नागर का नाम आया था। अनिल को मंगलवार को बीटा-2 पुलिस ने जेल भेजा है। उस दौरान आरोपियों ने पकड़े गए सरिये को कारोबार से जुड़ा दिखा दिया था। आरोपियों ने ई-वे बिल भी दिखाए थे। हालांकि तब पुलिस ने बिल के फर्जी होने का दावा किया था। इसी तरह पांच साल पहले जब बिसरख पुलिस ने रवि काना व अन्य आरोपियों को पकड़ा था तब भी आरोपियों ने इस तरह बचने का प्रयास किया था।