बुलंदशहर रिपोर्ट जावेद खान
बुलंदशहर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Bulandshahr youth commits suicide by hanging himself
बुलंदशहर: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कमरे में फंदे पर झूलता मिला शव।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
क्षेत्र के असगरपुर मार्ग स्थित एक पॉटरी में रहकर मजदूरी करता था मृतक सचिन।
पॉटरी के कमरे में फंदे पर झूलता मिला मैनपुरी के थाना किसनी क्षेत्र निवासी सचिन।
खुर्जा नगर कोतवाली के गांव अरनिया मंसूरपुर का मामला।
[banner id="981"]