Hapur News -हापुड़ पुलिस की बड़ी सफलता, दो लाख रूपये के गांजे के सहित तस्कर गिरफ्तार
Hapur News - Big success of Hapur police, smuggler
arrested with ganja worth Rs 2 lakh
Hapur news :-यूपी के जिला हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी को अंजाम देने वाले एक गांजा तस्कर को मौके से गांजे सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया की गांजे की कीमत दो लाखों रूपये की बताई जा रही हैं।गांजा तस्कर अलीगढ जनपद से गांजे की सप्लाई देने जा रहा था।
पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया कि, देर रात सिंभावली थाना पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि,खुडलिया बाईपास के पास एक युवक दो बैगो में अवैध गांजा लिए हुए खड़ा था। जो कही अन्य जगह सप्लाई के लिए लें जाना चाहता हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए धारा पुत्र कुंवरपाल निवासी लालपुर नगला थाना गवाना जनपद अलीगढ को मौके से गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से पुलिस ने दो बड़े-बड़े बेंगो में भरा हुआ अवैध गांजा बरामद हुआ था
सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया
सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों बेंगो में 20 किलो दो सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दो लाख रूपये आँकी गईं। तस्कर जनपद अलीगढ के थाना गवाना का निवासी बताया जा रहा हैं। जो अलीगढ जनपद से हापुड़ जनपद में गांजे की सप्लाई करने के लिए आया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए पकड़े गए तस्कर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया हैं।
[banner id="981"]