Hapur News- विकास खण्ड हापुड की ग्राम पंचायत फतेहपुर, बनखण्डा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन
Hapur News- Vikas Bharat Sankalp Yatra was organized
in Gram Panchayat Fatehpur, Bankhanda of development
block Hapur.
हापुड़ दिनांक 07-12-2023 को विकास खण्ड हापुड़ की ग्राम पंचायत फतेहपुर, बनखण्डा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजना किया गया है जिसमें खण्ड विकास अधिकारी हापुड, सहायक विकास अधिकारी-पं.0, सहायक विकास अधिकारी-आई0एस0बी0, सहायक विकास अधिकारी-समाज कल्याण, सहायक विकास अधिकारी-कृषि, आदि अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया उक्त अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजानाओं के सम्बन्ध में ग्राम के समस्त आमजनमानस को जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत फतेहपुर, बन्खण्डा में किसान सम्मान निधि के 05-05 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया फतेहपुर के लाभार्थियों के नाम श्री प्रदीप, सोनू, कुलदीप सिंह, मोनू, राजकरण, कालू सिंह एवं बनखण्डा के लाभार्थी श्री देवेश कुमार, महेन्द्र सिंह,संतू त्यागी,ओमवीर सिंह
[banner id="981"]