बुलंदशहर
रिपोर्ट जावेद खान
बुलंदशहर मिशन शक्ति के क्रम में आज शिवानी बनी एक दिन के लिए जिलापंचायत अपर मुख्य अधिकारी
In continuation of Bulandshahr Mission Shakti,
today Shivani became District Panchayat Additional
Chief Officer for a day.
मिशन शक्ति के अंतर्गत आज कक्षा 10 की छात्रा शिवानी बनी एक दिन के लिए जिलापंचायत अपर मुख्य अधिकारी।
शिवानी के अपर मुख्य अधिकारी बनने के उपरांत अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी एवं जिलापंचायत समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी ने शिवानी को अपर मुख्य अधिकारी का चार्ज देने बधाई देने के उपरांत कुछ फाइलें प्रस्तुत कर काम करने का तरीका समझाया।
जिससे प्रभावित होकर शिवानी ने कहा आज अपर मुख्य अधिकारी बनने पर ये अनुभूति हुई है कि आगे चलकर हम भी अधिकारी बन सकते हैं।
[banner id="981"]