हापुड़ में ट्रेन के आगे कूदकर महिला की आत्महत्या का मामला 72 घंटे बाद भी नहीं हुई पहचान
Case of suicide of woman by jumping in front of train in Hapur not identified even after 72 hours
हापुड़ रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। महिला को हॉस्पिटल ले जाया गया
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। 72 घंटे बीत जाने के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हुई है।
पुलिस हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर सहित कई जिलों मे पंपलेट छपवाकर महिला के शिनाख्त का प्रयास कर रही है
यह था पूरा मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हापुड़ रेलवे स्टेशन पर 2 अक्टूबर की शाम प्लेटफार्म नंबर 1 पर महिला काफी देर से बैठी हुई थी।
ट्रेन के आने का स्टेशन पर अनाउसमेट हुआ तो महिला प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पर भगाने लगी। ट्रेन के आने से पहले महिला पटरी पर लेट गई।
वहां मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाया गया और महिला को बचाने के लिये दौड़े। लेकिन, महिला ट्रेन कि चपेट में आ गई।
लोगों के शोर मचाने पर लोको पायलट ने ट्रेन को रोका और महिला को निकालकर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस द्वारा महिला को हॉस्पिटल भेजा गया।
जहां डॉक्टरों ने महिला की मौत की पुष्टि की। पूरी घटना रेलवे प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला प्लेटफार्म पर चढ़ते समय हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या कहा जीआरपी चौकी इंचार्ज ने
जीआरपी चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार ने बताया कि महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। शिनाख्त करने के लिए पंपलेट छपवाए गए हैं