A case of rape of a girl in Hapur district of UP
हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक ने परिचित युवती को रास्ते में रोककर कोल्ड ड्रिंक पीने का आग्रह किया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद युवती को नशा होने लगा तो आरोपी उसको खींचकर गन्ने के खेत में ले लिया। वहां पर उसने युवती से दुष्कर्म किया और बदहवास हालत में छोड़कर भाग गया। पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।क्षेत्र के एक गांव के युवक ने पुलिस को बताया कि गांव का ही युवक उसकी बहन से अश्लील बातें करता था।
उसने युवक को पकड़कर धमका दिया था कि वह अब बात करने की कोशिश न करें। युवती ने भी उसको भविष्य में बात नहीं करने की चेतावनी दी थी बुधवार दोपहर बाद युवती अपनी मौसी के गांव जा रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने उसको रास्ते में रोक लिया। वह कोल्ड ड्रिंक की दो बोतल लिए हुए था। सूरज ने जबरदस्ती आग्रह करके कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल युवती को पिला दी।
इसके बाद युवती तो नशा होने लगा। सूरज ने कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाया हुआ था। वह युवती को गन्ने के खेत में खींचकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद बदहवास हालत में छोड़कर भाग गया। कुछ देर बाद वहां से होकर लाइनमैन कुलदीप और महीपाल निकले।
उन्होंने युवती को बदहाल देखा तो अर्धबेहोशी की हालत में घर पहुंचा दिया। होश आने पर शाम को युवती ने स्वजन को घटना की जानकारी दी तो वह थाने पहुंचे।इंस्पेक्टर पटनीश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर लीगई है। युवती का मेडिकल कराने के साथ ही आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।