Criminals robbed in broad daylight in Hapur
हापुड़ में दिनदहाड़े बदमाशों ने बदमाशों ने एक महिला को तमंचे के बल पर आतंकित किया और 1.10 लाख रुपये समेत तीन लाख का माल लूट लिया। महिला के पति और ससुर बैंक से रुपये निकालकर लाए थे। पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि बदमाश महिला को नाम से जानते थे जिससे अंदेशा है कि उन्होंने बैंक से ही पीछा किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है हापुड़ जिले में खाकी को चुनौती देकर बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा सटाकर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की महिला को आतंकित किया।
महिला के साथ मारपीट की और तमंचे की नोक पर उसे रखकर घर से 1.10 लाख रुपये समेत करीब तीन लाख रुपयों का माल लूट लिया और फरार हो गए। वहीं, दिन रात गश्त का दावा करने वाली पुलिस को बदमाशों की भनक तक नहीं लगी। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है। गांव उपैड़ा की शिवानी ने बताया कि वह अपने पति भारत भूषण, सास राकेश, ससुर सुरेंद्र सिंह, पुत्री निहारिका व परी के साथ रहती है। बुधवार सुबह उसके पति व ससुर घर से रुपये निकालने के लिए बैंक गए थे। बैंक से उन्होंने 1.10 हजार रुपये निकाले और घर आ गए। इसके बाद वह किसी काम के सिलसिले में घर से चला गया। दोपहर करीब दो बजे वह पुत्री को दुकान से समोसा दिलाकर उसकी चाची के घर छोड़ा था। इसके बाद वह अपने घर आ रही थी। घर के मुख्य दरवाजे पर पहुंचते ही एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे।