Blog

A one day workshop was organized in Hapur

जे.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, हापुड़ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जे.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, हापुड़ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, मुद्रा योजना, डिजिटल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया और पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रति जागरूक करना है।श्री कुमार ने कहा— यह योजनाएं युवाओं को स्वरोजगार आर्थिक कल्याण आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाती हैंलेकिन जानकारी के अभाव में कई युवा इनका लाभ नहीं उठा पाते। हम अपील करते हैं कि जो योजनाएं आपसे संबंधित हैं, उनका लाभ स्वयं लें और अन्य योजनाओं की जानकारी अपने परिवार, पड़ोस और गांव के लोगों तक पहुंचाएं।” विशेषज्ञ सत्रों में आयुष्मान भारत योजना पर स्वास्थ्य विभाग, हापुड़ से श्री राहुल कुमार और डॉ. अब्दुल जाहिर ने योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को सालाना ₹5 लाख तक का मुफ्त उपचार सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस रूप से उपलब्ध है।

योजना में 1714 मेडिकल पैकेज शामिल हैं, जिनमें सर्जरी, दवाएं, जांचें और अन्य चिकित्सीय सेवाएं पूरी तरह नि:शुल्क दी जाती हैं।जिला उद्योग केंद्र से श्री सोनू त्यागी ने लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्योग योजनाओं के तहत रोजगार सृजन और स्वरोजगार के अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि सरकार स्वरोजगार के लिए ₹5 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराती है, जिसमें योजनानुसार छूट भी दी जाती है। जे. एम. एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के महानिदेशक डॉ. सुभाष गौतम ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी योग्यता और आवश्यकता के अनुसार योजनाओं को अपनाकर उनका लाभ उठाएं। कार्यक्रम में प्रिंसिपल श्री धीरज कुमार, आशीष त्यागी, शहबार सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यशाला के दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान पर भी चर्चा की गई और पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन में पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक तालिब का अहम सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन
श्री प्रकाश तिवारी ने कुशलता से किया।

   

[banner id="981"]
03:10