Blog

Allegation of abortion by forcibly feeding medicine to a woman in Simbhavali

सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने महिला ने एसपी को एक शिकायती पत्र दिया था। उसमें उल्लेख किया कि करीब नौ साल पहले जिला व थाना हापुड क्षेत्र के इरशाद से निकाह हुआ था।

आरोप के अनुसार, निकाह के कुछ दिनों बाद ही पति और अन्य ससुराल वाले कम दहेज का ताना देकर मारपीट करने लगे। पीड़िता ने कई बार परिवार वालों से रुपए लाकर पति को दिए, पर पति के व्यवहार में बदलाव नहीं आया।आरोप है कि जेठ दिलशाद ने एक दिन तबीयत खराब का फायदा उठाकर जबरन संबंध बनाएं और चाकू दिखाकर स्वजनों से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पति को अपने जेठ की हरकतों की बात बताई तो पति ने भी पीड़िता के साथ मारपीट की और किसी को नहीं बताने का दवाब बनाया उसके कुछ दिन बाद जेठ दिलशाद, जेठानी शायदा, नंद बानो ,रूखसाना, नंदोई वसीम, आस मोहम्मद व इस्तियाक ने मारपीट करके एक माह का गर्भ दवाई खिलाकर गिरा दिया। पीड़िता ने इस संबंध में मायकेवालों को बताया, तो भाई व भाभी लेने गए, तो उनके साथ मारपीट की। उसके बाद पीड़िता ने मजबूरी में थाना सिंभावली और महिला थाने में शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पति समेत नौ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच कर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

   

 

[banner id="981"]
12:45