बारएसोसिएशन और एल्डर कमेटी के बीच बनी सहमति:अनिश्चितकाल के लिए टले चुनाव
Consensus reached between Bar Association and Elder Committee: Elections postponed indefinitely
हापुड़ में बार एसोएिशन और एल्डर्स कमेटी के बीच चल रही बैठक में एल्डर्स कमेटी ने पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का चुनाव अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। अब अधिवक्ता महासम्मेलन की तैयारियों में जुट गए हैं। अधिवक्तओं का लगातार धरना-प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे।
जनरल बॉडी की बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने आंदोलन को और अधिक मजबूती से चलाने व बार का चुनाव न कराने का समर्थन दिया। और चुनाव को स्थगित करने की घोषणा कर दी। बैठक में इस फैसले का अधिवक्ताओं ने समर्थन किया।
एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा ने कहा उन्होंने कहा कि आंदोलन के समाप्त होने के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को मामले से अवगत कराने के लिए पत्र भेज दिया गया है।
बार एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होती तक तब आंदोलन जारी रहेगा। एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं ने बैठक में आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि महासम्मेलन की तैयारी तेजी से की जा रही है। देश भर के अधिवक्ताओं को निमंत्रण भेजा जा रहा है।