बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
कौशेन्द्र की हत्या का सफल अनावरण, हत्या में संलिप्त उसकी पत्नी व प्रेमी सहित कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार।
Successful unveiling of Kaushendra’s murder, total 03 accused arrested
including his wife and lover involved in the murder.
गोली मारकर हत्या कर दी थी
दिनांक 09/10-07-2023 की रात्रि में कौशेन्द्र पुत्र किशनलाल निवासी दुलखरा थाना अहार जनपद बुलन्दशहर की थाना अरनिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम क्यौली खुर्द में स्थित मुर्गी फार्म पर सोते समय अज्ञात अभियुक्तों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सम्बन्ध में मृतक के भांजे सौरभ उर्फ सोवित पुत्र कैलाश सिंह निवासी क्यौली खुर्द थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर की तहरीर के आधार पर थाना अरनिया पर मुअसं- 151/23 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था।
तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
उक्त घटना के क्रम में थाना अरनिया पुलिस व स्वाट टीम ग्रामीण द्वारा जांच/छानबीन में मृतक की पत्नी रेखा, उसके प्रेमी दीपक उर्फ भगत सिंह व दीपक के दोस्त सिद्धार्थ का नाम प्रकाश में आये। आज दिनांक 12-07-2023 को थाना अरनिया पुलिस व स्वाट टीम ग्रामीण द्वारा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त असलहा व भाला बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अरनिया पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- दीपक उर्फ भगत सिंह पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम फकरपुर कबट्टा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2- श्रीमती रेखा पत्नी कौशिन्द्र सिंह निवासी ग्राम दुलखरा थाना अहार जनपद बुलन्दशहर।
3- सिद्धार्थ सिंह पुत्र सुभाष निवासी ग्राम बढ़ला थाना किला परीक्षित जनपद मेरठ।
बरामदगी-
1- 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस
2- 01 भाला
कौशेन्द्र से लव मैरिज हुई थी
अभियुक्ता रेखा ने पूछताछ पर बताया कि उसकी वर्ष-2000 में कौशेन्द्र से लव मैरिज हुई थी, वह अपने पति के साथ गाजियाबाद आकर रहने लगी थी शादी के बाद मेरा पति मुझे तंग करने लगा था। हमने एक मकान अपने जेवर बेचकर तथा अपने भाइयों से रुपए उधार लेकर खरीदा था। मेरे पति द्वारा सहयोग न करने पर वह मकान मुझे बेचना पड़ा उसमें से आए कुछ रुपए कर्जे में चले गए तथा 5 लाख रुपये कोशेन्द्र ने मेरे से लड़ झगड़ कर मुर्गी फार्म खोलने के लिए ले लिए और अपने भांजे के खेत में ग्राम क्यौली खुर्द में किराए पर मुर्गी फार्म खोल लिया।
लेकिन कौशेन्द्र कोई भी पैसा मुझे और मेरे बच्चों को नहीं देता था करीब 4 साल पहले मेरी छोटी बहन की शादी दीपक उर्फ भगत सिंह से तय हुई थी लेकिन मेरी बहन ने शादी करने से इंकार कर दिया था। उसके बाद दीपक का मेरे घर आना जाना हो गया जिससे मेरी और दीपक की नजदीकियां बढ़ गई, परन्तु इस बात का पता मेरे पति कौशेन्द्र को चल गया और उसने इस बात को लेकर मेरे साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी परन्तु मैं अपने बच्चों की खातिर सब कुछ सहती रही और बच्चे भी अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। मैं किसी तरह अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी।
मैंने अपने प्रेमी दीपक उर्फ भगत सिंह कहा कि वह अब और ज्यादा अपने पति की ज्यादती नहीं सह सकती, तुम किसी भी तरह से कौशेन्द्र को मारकर रास्ते से हटा दो फिर हमारा रास्ता साफ हो जाएगा। योजनानुसार दिनांक 09/10.07.2023 की रात्रि में दीपक अपने दोस्त सिद्धार्थ के साथ मेरठ से मुर्गी फार्म पर आया और दोनों ने मिलकर कौशेन्द्र की हत्या कर दी।
गिरफ्तार करने वाली अरनिया पुलिस टीम-
1. श्री यज्ञदत्त शर्मा थाना प्रभारी अरनिया ।
2. निरीक्षक श्री चन्द्रवीर सिंह, उ0नि0 अशोक कुमार, उ0नि0 पवन मलिक, उ0नि0 प्रमोद कुमार
3. है0का0 सिद्धार्थ, का0 सुमित, है0का0 पुरुशोत्तम, का0 नीरज यादव, का0 चालक रविकांत
गिरफ्तार करने वाली स्वाट टीम ग्रामीण –
1. उ0नि0 लोकेश अग्निहोत्री।
2. है0का0 महेश उपाध्याय, है0का0 नितिन कुमार, का0 मनीष कुमार, का0 आकाश कुमार, है0का0 चालक सरमेंद्र।