बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न मतलूब अली
Samajwadi Party’s district executive meeting concluded Matlub Ali
बुलंदशहर-जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मतलूब अली की अध्यक्षता व जिला महासचिव विजय कुमार त्यागी के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक बंसी पहाड़िया रहे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि व सपा के राष्ट्रीय सचिव ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों
की कड़ी आलोचना करते हुए दोनों सरकारों को जनविरोधी करार दिया।
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार नौजवानों को रोजगार देने में असफल साबित हुई हैं जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान लाखों की संख्या में नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया गया था। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत, साझा संस्कृति, हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को मिटाने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है।
समाजवादी पार्टी का जिला मीडिया प्रभारी /जिला प्रवक्ता नियुक्त
अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष मतलूबअली ने उपस्थित विधानसभा व शहर अध्यक्षों को बूथ स्तर पर कमेटी गठित करने व दूर -दूर स्थित मतदान स्थलों की पहचान करके उन पर आपत्ति लगाने का निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि केवल समाजवादी पार्टी ही भाजपा को हराने में सक्षम है भाजपा की तीसरी विजय यात्रा के विजय रूपी रथ को रोकने का काम उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के नेतृत्व में करेगी ।उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से अभी से लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष ने राजेंद्र सिंह भूमिहार एडवोकेट को समाजवादी पार्टी का जिला मीडिया प्रभारी /जिला प्रवक्ता नियुक्त किया बैठक से पहले
पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाड़िया का माल्यार्पण कर स्वागत
सपा जिला अध्यक्ष मतलूबअली सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाड़िया का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक को समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष जरारर्र खान, जिला उपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन मुजाहिद अंसारी, शकील अहमद, अजय विद्यार्थी, हाजी यासीन कुरैशी ,महेंद्र भाटी, दिनेश राघव ,मुकेश भाटी ,मुकेश यादव ,समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष तलत उस्मानी आदि ने संबोधित किया। बैठक में भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।