बुलंदशहर
रिपोर्ट जावेद खान
थाना अरनिया व खुर्जा देहात पुलिस की बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़
क्रास फायरिंग में एक बदमाश घायलवस्था में गिरफ्तार।कब्जे से बाइक, अवैध असलहा व कारतूस बरामद।
मुखबिर की सूचना पर थाना अरनिया व खुर्जा देहात पुलिस ने दशहरा फ्लाईओवर के पास मुठभेड़ में घायलवस्था में किया गिरफतार।
गिरफतार अभियुक्त की अरुचणचंद निवासी अलीगढ़ के रुप में हुई पहचान। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर पुलिस को बताया-थाना अरनिया क्षैत्र के राजेश चौहान के खेत पर मजदूरी का काम करता था तथा उनके साथ ही उनके घर पर रह रहा था दिनांक 15 जून 2023 को उनके 7 वर्षीय पुत्र को अपहरण करके अलीगढ़ ले गया था उसी दिन अपहरण बालक की हत्या कर दी थी। अपहरण उसने फिरौती वसूलने के उद्देश्य सेकिया था जिसमें उसकी पत्नी भी सम्मिलित थी।
अभियुक्त की निशानदेही पर बालक का शव पुलिस द्वारा अलीगढ़ से बरामद कर लिया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
पूछताछ में यह भी प्रकाश में आया सन 2016 में भी अभियुक्त द्वारा इसी प्रकार अपहरण-हत्या की घटना कारित की गई थी जिसमें उसे उम्र कैद की सजा हुई थी। अभियुक्त हाईकोर्ट के आदेश पर कुछ समय पहले ही जेल से छूट कर आया था।