इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती और फिर हुआ धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास
Friendship on Instagram and then attempt to convert religion
हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती ने धर्म परिवर्तन की दहलीज तक पहुंचा दिया। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, इस पर पुलिस ने तुरंत करवाई कर युवती को बरामद कर लिया। थाने में परिजनों के साथ हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी पहुंचे गए । जिसमें युवती ने अपनी मर्जी से घर से जाने की बात कही और परिजनों के साथ जाने की भी इच्छा जाहिर की। इस पर पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इंस्टाग्राम पर दूसरे संप्रदाय के एक युवक से जान पहचान
गांव निवासी युवती संदिग्ध परिस्थिति में 24 मई को घर से लापता हो गई । परिजनों ने सभी संभावित जगहों पर तलाश किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला । 27 मई को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज की गयी । लेकिन जब परिजनों को सच्चाई का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल, युवती की इंस्टाग्राम पर दूसरे संप्रदाय के एक युवक से जान पहचान हुई थी। बताया गया कि युवती उसी युवक के साथ थी और अपनी मर्जी से उसके साथ गयी थी ।
युवती को बरामद कर लिया
पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। इसकी सूचना पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी दीपक शर्मा, नीरज, पवन तोमर थाने पहुंच गए। उन्होंने युवती को समझाया, थाने में लड़के पक्ष की मां और बहन भी बैठी थी। उन्होंने इस तरह की किसी भी जानकारी होने से इन्कार किया। काफी देर तक चली जद्दोजहद के बाद युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से ही गई थी और अब अपने परिजनों के साथ जाना चाहती हूं। इस पर थाना प्रभारी आशीष कुमार ने युवती को परिवार के सुपुर्द कर दिया।
मुकेश मिश्र- एएसपी ने बताया
युवती के गुम होने की गुमशुदगी परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है, युवती के लिखित में देने पर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। धर्म परिवर्तन नहीं किया गया है।