महिला ने छोड़ दी नौकरी, माता-पिता की सेवा के बदले ले रही है मोटी सैलरी
आज कल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में युवा कुछ ज्यादा ही व्यस्त हो गए हैं। पैसा कमाने और करियर बनाने में हम इतना बिजी हो चुके हैं कि बमुश्किल ही अपने माता-पिता और परिवार को वक्त दे पाते हैं।
अब इसी बीच एक ऐसी महिला की कहानी सामने आई है। जिसने अपनी नौकरी छोड़कर माता-पिता की सेवा करने का बड़ा कदम उठाया है। लेकिन इस महिला को अपने पेरेंट्स की ओर से बेटी को मोटी सैलरी भी दी जा रही है। ताकि वो अपने माता-पिता की सेवा कर सके।
चीन की इस महिला को 4,000 युआन यानी करीब 47,000 रुपये हर महीने सैलरी दी जा रही है। चीन का यह मामला सोशल मीडिया में छाया हुआ है। साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, 40 साल की इस महिला का नाम निआनन है। वो पिछले 15 साल से एक न्यूज एजेंसी में काम कर रही थी।
साल 2022 में उसे अपनी नौकरी में बने रहने के लिए कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। नौकरी का तनाव लगातार बढ़ता जा रहा था। ऐसे में बुजुर्ग माता-पिता ने मदद करने का फैसला किया। माता-पिता ने ऑफर की बेटी को सैलरी निआनन के माता-पिता ने कहा कि तुम अपनी नौकरी छोड़ दो।
हम तुम्हारी आर्थिक रूप से देखभाल करेंगे। यह प्रस्ताव महिला को पसंद आया। उसने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और माता-पिता के लिए फुल टाइम बेटी बनने का फैसला किया। बुजुर्ग माता-पिता को 10,000 युआन से ज्यादा पेंशन मिलती है।
इसमें उन्होंने 4,000 युआन बेटी को सैलरी देने का ऑफर दिया था। अब इस नई नौकरी में निआनन अपने माता पिता की सेवा करती है। पूरे दिन उनकी देखभाल करती है।
दिनचर्या का किया खुलासा निआनन ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट से बातचीत करते हुए अपनी दिनचर्या का खुलासा किया।
वो रोजाना सुबह अपने माता-पिता के साथ डांस करने में एक घंटा बिताती है। फिर किराने की खरीदारी करने उनके साथ जाती हैं। शाम को वह अपने पिता के साथ मिलकर खाना बनाती हैं। इतना ही नहीं निआनन सभी इलेक्ट्रॉनिक-संबंधित काम मैनेज करती हैं।
वो एक ड्राइवर के रूप में भी काम करती हैं। इसके अलावा निआनन हर महीने फैमिली वेकेशन का भी आयोजन करती है। निआनन इस जॉब से है बेहद खुश निआनन ने स्वीकार किया है कि उसे अपने माता-पिता के साथ समय बिताना बेहतर साबित हुआ है। महिला ने ये भी स्वीकार किया है कि उसके लिए “सबसे बड़ा दबाव” ज्यादा पैसे कमाने की इच्छा रही है। उसने आगे बताया कि उसके माता-पिता ने कहा है कि जब भी उसे कोई उपयुक्त नौकरी मिल जाय तो वो जा सकती हैं। अगर जॉब नहीं करना चाहती हैं तो हमारे साथ घर पर रहें और समय बिताएं।