भारतीय किसान यूनियन संघर्ष और किसान प्रॉपर्टीज के पिलखुवा कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सरनजीत गुर्जर ने फीता काटकर किया उद्धघाटन
Shri Saranjit Gurjar,
national president of Pilkhuwa
office of Bhartiya Kisan Union
Sangharsh and Kisan Properties
inaugurated by cutting the
ribbon
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र जी ने पिलखुवा का संगठन तैयार किया।
पंकज चौधरी विधानसभा अध्यक्ष, शाहिद प्रधान विधानसभा उपाध्यक्ष, नरेंद्र रुहेला नगर अध्यक्ष, कुलदीप त्यागी नगर उपाध्यक्ष, कार्यालय प्रमुख महेश प्रजापति, अली खान क्षेत्रीय सचिव, शादाब सैफी नगर महासचिव, सलीम हवारी नगर उपाध्यक्ष, मोशीन अंसारी नगर सचिव, इंतजार अंसारी नगर सचिव बनाया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत गुर्जर ने कहा कि अगर किसी भी कार्यकर्ता और मेरे किसान भाई को मेरी जब भी जरूरत पड़ेगी मै हमेशा खड़ा मिलूंगा।
जिला अध्यक्ष जी ने कहा है कि इस यूनियन को हापुड़ जिले में जल्द ही उस मुकाम पर पहुचने का काम करूँगा कि कोई भी किसान भाई हापुड़ जिले का ऐसा नही होगा जो भारतीय किसान यूनियन संघर्ष से जुड़ा ना हो।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनोज सिंह तोमर ने बताया कि किसान आज बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है किसानों की सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही प्रेदश स्तर पर बड़े कदम उठाये जाएंगे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता इरकान चौधरी का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन संघर्ष की मुहिम को एक एक घर तक ले जाना हमारा मुख्य उद्धेश है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ पंकज राठी ने कहा जब जिंदगी में मुसीबत आती है तो परिवार वाले व सगे सम्बन्धी भी साथ छोड़ देते है लेकिन ये हमारा संगठन हमेशा एक दूसरे के सुख दुख में साथ खड़ा है अगर सब इसी तरह साथ रहेंगे तो वो दिन दूर नही कि सभी अपनी यूनियन से जुड़ जाएंगे।