12 नवंबर से गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ समेत 5 जिलों में रूट डायवर्जन, कार्तिक पूर्णिमा मेले के चलते लिया फैसला
हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक पूर्णिमा मेले को देखते हुए जिला प्रशासन ने 5 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रूट डायर्वजन समेत अन्य रणनीतियों पर मंथन किया। निर्णय लिया गया कि एनएच-9 पर स्थित सभी शहरों और हापुड़ के आसपास के जिलों के वाहनों को हाइवे पर नहीं आने दिया जाएगा। गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा और मेरठ से आने वाले भारी वाहनों का रूट 12 नवंबर की रात से 16 की शाम तक बदलेगा।
इन वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि मेले में भैंसा-बुग्गी दौड़ पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। आसपास के जिलों की सड़कों पर भी भैंसा-बुग्गी रोकने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में एक-दूसरे जिले को सूचना दी जाएगी।