मण्डल आयुक्त एवं आईजी मेरठ नचिकेता झा ने किया मेला की व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं की समीक्षा बैठक
Divisional Commissioner and IG Meerut Nachiketa Jha inspected the arrangements of the
fair and held a review meeting.
मेले के दौरान किसी भी व्यक्ति विशेष को ना हो जनसुविधाओं की कमी: सेल्वा कुमारी जे0
सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं से सम्बंधित अधिकारी सूक्ष्मता से करें निगरानी: आईजी मेरठ नचिकेता झा
हापुड़। कार्तिक पूर्णिमा मेला—2024 के मद्देनज़र मण्डल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी मेरठ नचिकेता झा द्वारा कार्तिक पूर्णिमा गढ़ मेले की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं के सम्बंध में समीक्षा बैठक की गयी।
मण्डल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 द्वारा मेला परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया गया, इस दौरान व्यवस्थाओं से सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को मण्डल आयुक्त महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कार्तिक पूर्णिमा मेला—2024 की व्यवस्थाओं की क्रियान्वित बैठक के दौरान माननीय मण्डल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 एवं आईजी मेरठ नचिकेता झा द्वारा सुरक्षा (जलीय व स्थलीय), निगरानी, यातायात, जनसुविधा वाली व्यवस्थाएं, बिजली, प्रकाश, पेयजल, चिकित्सा विभाग सहित सभी व्यवस्थाओं पर सूक्ष्मता से समीक्षा की गयी। मण्डल आयुक्त महोदया ने कहा कि मेला के दौरान किसी भी व्यक्ति विशेष, श्रद्धालु को किसी भी मूलभूत सुविधा की कमी नहीं होनी चाहिए। इसलिए यातायात, प्रकाश, साफ—सफाई, पेयजल व शौचालय आदि का बेहतर मैप/चार्ट बनाया जाये और उसी के अनुसार कार्य किया जाये, जिससे कि किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। माननीय मण्डल आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0 एवं आईजी मेरठ नचिकेता झा ने कहा कि महिला, वृद्ध एवं बच्चों को मेले के दौरान सुरक्षा संबंधित समस्या नहीं होनी चाहिए।
आईजी मेरठ नचिकेता झा को अवगत कराया
जिलाधिकारी प्ररेणा शर्मा द्वारा जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का पूर्ण तैयारियों की सूची एवं मैपिंग से माननीय मण्डल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 एवं आईजी मेरठ नचिकेता झा को अवगत कराया गया। उन्होने कहा कि मेला सम्बंधित जनपद के सभी विभागों द्वारा तैयारियां बहुत तेजी से की जा रही है। आम जनसुविधाओं से सम्बंधित खान—पान, शौचालय, विद्वुत—प्रकाश, महिला घाट/घाटों पर महिलाओं के चैजिंग रूप सहित सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है
एसपी ज्ञानन्जय सिंह ने अवगत कराया
एसपी ज्ञानन्जय सिंह ने अवगत कराया कि मेला के दौरान सुरक्षा, यातायात की व्यवस्थाओं की पूर्ण तैयारियां कर ली गयी हैं जिसका रोड मैप माननीय मण्डल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 एवं आईजी मेरठ श्री नचिकेता झा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उन्होने कहा कि रोड मैप इस प्रकार से तैयार किया गया है कि यातायात व्यवस्था में परेशानी नहीं हो, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम रहे। बैठक में माननीय विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा कि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा, मेले में आने वाले पशुओं एवं गंगा घाट के किनारे तक आने जाने के लिए अलग-अलग रूट बनाए जाएं जिससे कि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। गंगा घाटों पर पर्याप्त मात्रा में बैरिकेडिंग एवं गोताखोर होने चाहिए।