(www.hapurhulchul.com) पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित एक अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में अपने रिश्तेदार डॉक्टर के यहां रहकर एक छात्रा पढ़ाई कर रही थी | छात्रा ने पीजी नीट परीक्षा में कम अंक आने के बाद सुसाइड कर लिया, जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया |
https://hapurhulchul.com/?p=18375
पिछले दिनों हुई पीजी नीट परीक्षा में (In the PG NEET exam held recently)
जिला मुरादाबाद के गांव छजलैट की रहने वाली प्रिंसी राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित एक अस्पताल में कार्यरत अपने रिश्तेदार डॉक्टर के यहां रहकर दिल्ली के एक मेडिकल कालेज से (MBBS) की पढ़ाई कर रही थी | पिछले दिनों हुई पीजी नीट परीक्षा में कम अंक आने पर वह अवसाद में आ गई थी | सोमवार को छात्रा ने गले में फंदा लगाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई, तो परिवार में कोहराम मच गया |
डीएसपी स्तुति सिंह ने बताया कि (DSP Stuti Singh said that)
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई | पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर लिया गया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया | वह पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव लेकर अपने गांव चले गए | पिलखुवा सर्किल की डीएसपी स्तुति सिंह ने बताया कि मेडिकल छात्रा की सुसाइड के मामले पर पुलिस पहुंची थी | मुरादाबाद से आए परिजनों ने छात्रा का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया | शव का पंचनामा भरकर शव उन्हें सौंप दिया गया है |