Hapur News :
जिला खनन अधिकारी ने बीती रात अभियान चलाकर 05 टैक्टरो को कराया सीज
District Mining Officer launched a campaign last night and seized 05 tractors.
हापुड़ 13 फरवरी 2024 को जिला खनन अधिकारी (mining officer) नीलू शर्मा ने बताया है की जिलाधिकारी (District Magistrate) श्री मती प्रेरणा शर्मा के कुशल निर्देशन में खनन विभाग (mining department) निरंतर अवैध खनन करने वालो पर कार्यवाही (Proceeding) कर रहा है, जिसके क्रम में 12 फरवरी की रात्रि तहसील धौलाना में अभियान चलाकर अवैध खनन की जांच की गई |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
05 टैक्टर मिट्टी ले जाते हुए पकड़ें गये (05 tractors caught carrying soil)
जिस दौरान 05 टैक्टर मिट्टी ले जाते हुए पकड़ें गये टैक्टर चालकों से खनन से सम्बंधित (related) कागज मांगने पर असमर्थता जाहिर की गई, जिसके पश्चात जिला खनन अधिकारी द्वारा 05 टैक्टरो पर सुसंगत धाराओं मे कार्यवाही करते हुए थाना धौलाना मे सीज कर दिया गया |
जिला खनन अधिकारी ने बताया की (District Mining Officer said that)
उन्होने बताया की सीज 05 टैक्टरो मे 04 ट्रैक्टर ग्राम सोलाना से तथा 01 ट्रैक्टर ग्राम खिचड़ा से है जिला खनन अधिकारी ने बताया की आगे की कार्यवाही (Proceeding) खनन अधिनियम (Act) के तहत की जाएगी तथा जनपद में कहीं भी अवैध खनन होता हुआ पाया गया तो इसी प्रकार की कठोरतम कार्रवाई (harshest action) अमल में लाई जाएगी |